Descriptive Alt Text
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कार्मिक, निकाली आक्रोश रैली | Jokhim Samachar Network

Monday, October 07, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कार्मिक, निकाली आक्रोश रैली

अल्मोड़ा एनएमओपीएस के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कार्मिकों ने नंदा देवी मंदिर परिसर में सभा की और आक्रोश रैली निकाली। रैली नंदा देवी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा पहुंची। जहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर रही है। जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने एनपीएस के स्थान पर यूपीएस नाम का नया शिगूफा छोड़ दिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनपीएस और यूपीएस कार्मिकों के लिए खतरा है जबकि पुरानी पेंशन सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है। सभा को मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, एनएमओपीएस जिला संरक्षक मनोज जोशी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, एससी एसटी एसोसिएशन के प्रान्तीय संरक्षक संजय भाटिया, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू मेहरा, ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक, भैंसियाछाना अध्यक्ष हरिवंश बिष्ट, माध्यमिक शिक्षक संघ के महिपाल सिंह राजपूत, हीरा सिंह मेहरा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डल मंत्री रविशंकर गुंसाई आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने की तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। यहाँ सभा एवं रैली में एनएमओपीएस कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, अजरा परवीन, तस्लीम अंसारी, तारा बिष्ट, शीतल सत्यपाल, दीपिका मेलकानी, विजय गैड़ा, शांति जुयाल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *