
विकासनगर। खत लखवाड़ के ग्रामीणों ने मसूरी थाना पुलिस पर सुनील हत्याकांड में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस इस मामले में हीलाहवाली कर रही है। खत लखवाड़ के ग्रामीणों ने 21 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है। यह प्रतिनिधि मंडल चकराता के विधायक प्रीतम सिंह और विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलकर सुनील हत्याकांड में कार्रवाई तेज कराने को लेकर वार्ता करेगा। मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीपांव में 23 फरवरी को कालसी ब्लॉक के ग्राम जखनऊ के पूर्व प्रधान संतराम के बेटे सुनील की हत्या का मामला सामने आया था।इस मामले में पुलिस की ओर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस मामले को लेकर खत लखवाड़ के गांवों के लोगों की रविवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सदर स्याणा दिगविजयसिंह ने की। बैठक में सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि हत्या को एक माह से भी अधिक समय पूरा हो गया है। लेकिन मसूरी पुलिस अब तक हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से लापवाह बनी है। इस मामले में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में सदर स्याणा दिगविजय सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह, प्रधान लखवाड़, धनपौऊ, जखनोई, बागी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनपौऊ, बागी व अन्य सदस्यों में शिवानंद उनियाल, सचिन सेमवाल, जगमोहन सिंह, जितेंद्र चौहान, राजेंद्रसिंह, नारायणसिंह, उदयसिंह, अजय नेगी, दिनेश चौहान, नरेश चौहान, दौलत सिंह, दिनेश नेगी, विक्रमसिंह आदि शामिल हैं।