Descriptive Alt Text
वाहन दुर्घटना में दम्पति और 08 साल की मासूम की मौत | Jokhim Samachar Network

Monday, November 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

वाहन दुर्घटना में दम्पति और 08 साल की मासूम की मौत

अल्मोड़ा जनपद में एक दर्दनाक हादसे में दम्पति सहित 8 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 साल का बेटा 15 घंटे खाई में अपने माता-पिता व बहन के शव के पास पड़ा रहा। वही, पुलिस व एसडीआरएफ रातभर परिवार की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्याल्दे विकासखंड के भिकियासैंण-देघाट मोटर मार्ग में कार संख्या- यूके08-यू-6028 चचरोटी से करीब एक किमी आगे 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 42 वर्षीय मुनेंद्र सिंह, उनकी 38 वर्षीय पत्नी शशि सैनी व 8 साल की बेटी अदिति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 साल का बेटा अर्णव घायल हो गया। यह लोग निजामपुर गुरुकुल नारसन, थाना हरिद्वार के रहने वाले थे। सोमवार को परिवार सुबह 11 बजे रामनगर से देघाट के लिए निकला था। दोपहर 3 बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ था। जिसके बाद उनका संपर्क कट गया। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। सीएचसी देघाट के डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा शाम 5 बजे देघाट थाने में चारों लोगों के नहीं पहुंचने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मुनेंद्र के मोबाइल की लोकेशन लेकर स्थानीय लोगों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। बाद में एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची। पुलिस व एसडीआरएफ चारों की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हादसे में घायल अर्णव करीब 15 घंटे जंगल के बीच रातभर सुनसान गहरी खाई में अपनों के शवों के साथ पड़ा रहा। सुबह करीब 5:30 बजे फोन के माध्यम से स्थानीय नागरिक द्वारा अर्णव के सड़क पर पहुँचने पर दुर्घटना के बारे में एवं गाड़ी गिरने के स्थान चचरोटी के संबंध में सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी ओर से खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। शवों को रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया। थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ है वहां पर काफी गहरी खाई है। उस जगह से सड़क पर आना संभव नहीं था। जिसके चलते अर्णव दूसरी जगह से सड़क पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि अर्णव को हादसे में मामूली चोटें आई है। वह पूरी तरह सुरक्षित है। कहा कि दुर्घटनास्थल पर सभी शव कार से छिटककर अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे। घायल अर्णव ने पुलिस को बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी उसे नहीं है। जब हादसा हुआ वह कार में सोया हुआ था। मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। एसओ राठी ने बताया कि हादसे की वजह पता नहीं लग पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *