मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरू, प्रत्याशियों की बढ़ी दिल की धड़कने | Jokhim Samachar Network

Saturday, December 07, 2024

Select your Top Menu from wp menus

मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरू, प्रत्याशियों की बढ़ी दिल की धड़कने

देहरादून। लोकसभा पोल के नतीजों को फिलहाल अपने भीतर समेटे हुए इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन्स का मुंह 23 मई को खुलेगा और उसके बाद ही सभी गठबंधनों, पार्टियों और उम्मीदवारों की किस्मत क्या करवट लेगी, का भी पता चलेगा लेकिन उससे पहले कयासों और ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगने शुरू हो गए हैं। मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी यह अगले चैबीस घंटे में तय हो जाएगा लेकिन उससे पहले प्रत्याशियों की धड़कने अभी से ही बढ़ने लगी हैं। वहीं 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
पुलिस ने भी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। काउंटिंग स्थल पर सीसीटीवी से निगरानी तो रखी ही जाएगी, इसके अलावा थ्री लेयर सिक्योरिटी का घेरा भी बनाया गया है। पहली लेयर में सीपीएमएफ दूसरी में स्टेट आम्र्ड फोर्स जबकि तीसरी और आऽिरी लेयर में राज्य की पीएसी पुलिस तैनात रहेगी।
वहीं एग्जिट पोल के अनुमानों पर गौर करें तो उत्तराखंड में भाजपा इस बार इतिहास रचने जा रही है, लेकिन कांग्रेस इसे मानने को कतई तैयार नहीं है। वहीं, बसपा की निगाहें जीत से अधिक वोट प्रतिशत पर टिकी हैं। 23 मई को ईवीएम खुलने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। उधर नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने मंगलवार को घोड़ाखाल मंदिर पहुंचकर गोलज्यू का आशीर्वाद लिया। भट्ट ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। कहा कि जनता ने राष्ट्र हित और देश की सुरक्षा के लिए भाजपा को दोबारा जिम्मेदारी देने का मन बनाया है। लोकसभा चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को न्यूनतम 10 और अधिकतम 16 चरणों में होगी। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने मतगणना के लिए की गईं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की जांच की। जिलाधिकारी ने बताया कि विकासनगर, राजपुर और कैंट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 10 से 11 और चकराता, रायपुर और धर्मपुर में 16 राउंड में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले विकासनगर के 138 बूथों की गिनती 10 और राजपुर के 153, कैंट के 142 बूथों की गिनती 11-11 राउंड में पूरी होगी। ईवीएम की गिनती बूथ नंबर एक से और अंत तक जारी रहेगी। मतगणना के दिन महाराणा प्रताप स्पोट्र्स स्टेडियम में 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि डड्ढूटी के लिए एक कंपनी बीएसएफ भी देहरादून पहुंच गई है। इसके अलावा मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *