
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे बिजली बिल में बढ़ोत्तरी किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने सरकार से बिजली बिल वृद्धि को वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने एसडीओ के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। मुनिकीरेती नगर अध्यक्ष महावरी खरोला ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बिजली बिल में 17 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो निंदनीय है। कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, कोविड-19 आदि के चलते पहले ही प्रदेश के लोग परेशान हैं। ऐसे में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है और यहां के लोगों को कम दर में बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन आए दिन बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिसे प्रदेश वासी कभी सहन नहीं करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, सभासद विनोद सकलानी, आशीष श्रीवास्तव, विक्की प्रजापति, दयाल सिंह भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, राजन बिष्ट, शुभम शर्मा, लक्ष्मण राजभर आदि उपस्थित रहे।