
स्वच्छ भारत के लिए सभी को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी:नैथानी
ऋषिकेश। टीएचडीसी में स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को पखवाड़े के तहत ऋषिकेश बस अड्डे में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ऋषिकेश आ रहे श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। टीएचडीसी कर्मियों ने बस अड्डा परिसर व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की और एकत्रित हुए लगभग 15 किलो कूड़े का निस्तारण किया। सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप कुमार नैथानी ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करना है तथा अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना है। वहीं, टीएचडीसी ने विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़े पर निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। बाजार में भी सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूक कर बायो डिग्रेडेबल बैग वितरित किए गए। मौके पर उप महाप्रबंधक विपिन थपलियाल, प्रबंधक अनामिका बुडाकोटी, वरिष्ठ अधिकारी संजीत चौधरी आदि उपस्थित रहे।