Descriptive Alt Text
सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्यपाल को गंगनहर कोतवाली की जिम्मेदारी | Jokhim Samachar Network

Sunday, October 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्यपाल को गंगनहर कोतवाली की जिम्मेदारी

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार देर रात 38 उप निरीक्षकों, पांच अपर उप निरीक्षकों और तीन इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। मंगलवार को पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्य पाल को गंगनहर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। यहां तैनात रहे इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को साइबर सेल व एफएफयू प्रभारी, इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सीआईयू प्रभारी हरिद्वार बनाया गया है। एसआई रफत अली को एसएसआई मंगलौर, यहां से धर्मेंद्र राठी को एसएसआई रुड़की, रुड़की कोतवाली से एसएसआई अभिनव शर्मा को एसआईएस शाखा भेजा गया है। रानीपुर एसएसआई नितिन चौहान को एसएसआई ज्वालापुर और पुलिस कार्यालय से मनोहर रावत को एसएसआई रानीपुर बनाया गया है। मंगलौर से सुभाष को एसआईएस शाखा, कनखल से गगन मैठानी को लालढांग चौकी प्रभारी, चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत को काली नदी चौकी भगवानपुर प्रभारी, यहां से विनय मोहन द्विवेदी को थाना खानपुर, पुलिस कार्यालय शिकायत प्रकोष्ठ से राजेंद्र पुजारा को रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी, यहां से यशवीर सिहं नेगी को बाजार चौकी बहादराबाद प्रभारी, बाजार चौकी से प्रदीप राठौर को कस्बा चौकी प्रभारी मंगलौर, एसआईएस शाखा से महिपाल सैनी को जेल चौकी प्रभारी सिडकुल, पुलिस लाइन से नवीन नेगी को सुमननगर चौकी प्रभारी, साइबर सेल से समीप पांडेय को गोर्वधनपुर चौकी प्रभारी, यहां से प्रवीण रावत को साइबर सेल भेजा गया है। चौकी प्रभारी सोत बी रुड़की से नितिन बिष्ट को चौकी प्रभारी इकबालपुर, थाना कलियर से महिला एसआई अंशु चौधरी को सोत बी चौकी प्रभारी, मायापुर चौकी प्रभारी से विक्रम बिष्ट को चंडीघाट चौकी प्रभारी, श्यामपुर थाने से देवेंद्र पाल को मायापुर चौकी प्रभारी, कोतवाली मंगलौर से हेमदत्त भारद्वाज को धनौरी चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से जहांगीर अली व राजेश बिष्ट को एसआईएस शाखा, अंशुल अग्रवाल, वीर पाल, राकेश डिमरी को कोतवाली मंगलौर, वीरेंद्र नेगी को थाना कलियर, जय सिंह को थाना झबरेड़ा, मुकेश दत्त को थाना भगवानपुर, कैलाश चंद को कोतवाली लक्सर, अजय लाल को थाना पथरी, योगेश कुमार को थाना सिडकुल, अजीत डबराल को कोतवाली रानीपुर, मनोज रावत को थाना कलियर, कनखल थाने से सतेंद्र भंडारी को कोतवाली नगर, कनखल से रणवीर रमोला को कोतवाली ज्वालापुर, पुलिस लाइन से प्रियंका नेगी को कोतवाली लक्सर, रचना को शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, महिला एएसआई राजेश कुमारी को एएचटीयू, एएसआई रविंद्र सिंह को रुड़की से एसपी सिटी कार्यालय, एएसआई प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना पथरी, एएसआई भरत को रानीपुर से कोतवाली नगर, एएसआई नंद किशोर को पथरी से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *