
हल्द्वानी। ग्रामीण युवक की डंडे से पीट पीट कर हत्या दी गई, शनिवार को मृतक का लहूलुहान शव मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शौप दिया।
उक्त घटना सितारगंज शक्तिफार्म के तिलियापुर् की है।यहां पर रहने वाला 40 वर्षिय अमित आर्य पुत्र मदन लाल के परिजनों ने पुलिस को बताया की अमित शुक्रवार की देर रात से घर नही आया था शनिवार की सुबह जब उसको ढूढ़ने निकले तो कुछ दूरी पर ही स्थित गोशाला के पास अमित का लहलुहान शव मिला ।उन्होंने पुलिस को बताया की अमित आर्य गोशाला मै कम करने वाले रमेश के साथ था।
पुलिस जब रमेश को ढूढ़ने गोशाला पहुंची तो वो वहाँ से फरारा था।आरोपी के ससुराल भी तीलियापुल गाँव मै है ससुराल वालों ने पुलिस को बताया की 15 वर्ष पूर्ब उसकी शादी हुयी थी।प्रशव के दौरान बेटी की मौत हो गयी थी इसीलिए वो सबसे अलग ही रहता था ।शनिवार को सी ओ ओमप्रकाश शर्मा,कोतवाल भूपेंद्र ब्रजवाल, शक्तिफ़ार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी समेत पुलिस बल ने मोके से सबूत एकत्रित किये।