
विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी में बुधवार को विद्या भारती की ओर से आयोजित क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी टीम और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने बताया कि 16 से 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के वृंदावन में विद्या भारती की क्षेत्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के तहत विद्यालय की अंडर-19 बालक वर्ग टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जबकि, अंडर-19 बालक वर्ग में गोविंद सिंह चौहान का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ। अंडर-19 बालक वर्ग में टीम उप विजेता रही, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में आकाश चौहान, अक्षत नेगी, अमित रावत, विरेंद्र वर्मा, आशीष चौहान और करण राणा का चयन भी राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इस दौरान कोच रिंकी, कवि, अवधेश, तपेंद्र, अखिलेश, चंदन, कमलेश, अनिल, कालिका प्रसाद थपलियाल, दीपक रावत, पंकज, दीपक खन्ना, फकीर, नीरज, धन सिंह बिष्ट, अजय नौटियाल, मुकेश त्यागी, शकुंतला, पूजा, प्रियंका, शालू, रीना, गीतिका आदि मौजूद रहे।