
चमोली (आसिफ हसन) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागनाथ पोखरी इकाई की नगर कार्यकारिणी व कॉलेज कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा साथ ही नागपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया। एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागनाथ पोखरी इकाई की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष नागनाथ पोखरी एवं जिला सह संयोजक चमोली अभिषेक बर्त्वाल ने की।
बैठक में अभाविप नागनाथ पोखरी की नगर कार्यकारिणी एवं कॉलेज कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व देगी साथ ही 25 से 26 दिसंबर को नागपुर में होने जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को निम्नपद दायित्व दिए गए-
नगर कार्यकारिणी-
नगर अध्यक्ष – नरेंद्र सिंह नेगी (सहायक अध्यापक एलटी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नागनाथ)
नगर उपाध्यक्ष – नेहा बर्त्वाल
नगर मंत्री- करन बर्त्वाल
नगर सह मंत्री – सोनी राणा
नगर मीडिया प्रभारी – प्रमैन्द्र रावत
नगर सह मीडिया प्रभारी – नितिन राणा
नगर आंदोलन प्रमुख – मयंक बर्त्वाल
नगर कार्यकारिणी सदस्य- मोहित रमोला,राखी नेगी,सौरभ बर्त्वाल,प्रीति नेगी,जसवीर नेगी
कॉलेज कार्यकारिणी-
कॉलेज इकाई अध्यक्ष- नितिन बर्त्वाल
उपाध्यक्ष- संतोषी रावत
कॉलेज मंत्री – सुशील बर्त्वाल
कॉलेज सह मंत्री – अंकिता नेगी
छात्रा मंत्री – रश्मि रावत
संकाय प्रमुख कला – सुखबीर रमोला
संकाय प्रमुख विज्ञान – नितिन नेगी
कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य – शोभा पवार ,कुमारी बॉबी,राखी नेगी,ममता नेगी
छात्रसंघ अध्यक्ष नागनाथ पोखरी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक चमोली अभिषेक बर्त्वाल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन की रीति नीति के अनुसार समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दें एवं साथ ही छात्र हितों हेतु संघर्ष में सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े रहें।
इस दौरान सुखबीर रमोला, रश्मि रावत मयंक बर्त्वाल, प्रमेंद्र रावत,अंजलि नेगी,प्रीति नेगी,नितिन राणा,जसवीर नेगी,मोहित रमोला,करन बर्त्वाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।