
कोटद्वार। डा। पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की ओर से छात्रों के लिए करियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान 55 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया। करियर प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा। अमित जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय करियर प्लेसमेंट ड्राइव में गुरुग्राम की प्लेसमेंट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड के मैनेजर संजीत सिंह व असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान महाविद्यालय में पहुंचे और छात्रों का साक्षात्कार लिया। कुल 180 छात्रों में से 55 छात्र चयनित किए गए। छात्रों का चयन आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर किया गया। प्राचार्य प्रो। जानकी पंवार ने महाविद्यालय की करियर प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य विद्यार्थियों में भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साह का संचार होगा। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।