
देहरादून, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर्स, प्रसार भारती, आकाशवाणी एवं तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा पर एक शिखर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार पांच वर्षों से किया जा रहा है। इस साल समारोह का विषय जी 20 पर आधारित युवा सम्मेलन था। समारोह में शिक्षा एवम समाजसेवा से जुड़े 30 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसार भारती क्लस्टर प्रमुख अशोक कुमार, माया ग्रुप का कॉलेज की एम डी डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल, आकाशवाणी की सहायक निदेशक आरसी बर्थवाल कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर प्रमुख शिवराम सिंह रावत, माया ग्रुप ऑफ कॉलेज के कैंपस डीन मनीष पांडे, आईआईटीटी की एडिशनल डायरेक्टर डॉ प्रीति पंत सहित पदमश्री बसंती बिष्ट पदमश्री डॉ माधुरी भारद्वान पदमश्री डॉ बीके संजय एवं पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने की।
कार्यक्रम में डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल ने जी20 पर बोलते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. तृप्ति ने कहा की हमे अपनी संस्कृति, संस्कार और सभ्य समाज को भविष्य के लिए संजो के रखना है। इसके उपरांत डॉ. प्रीति पंत ने इस वर्ष को मिलेट वर्ष मिलेट्स की उपयोगिता के बारे में अपने विचार व्यक्त की है वही डॉ. मुकुल शर्मा ने हायर एजुकेशन पर अपने विचार रखें इसके उपरांत शिक्षक दिवस पर विचार डालते हुए डॉ. मनीष पांडे ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को धन्यवाद दिया।