आपदा प्रबंधन को 63 स्थानों पर एसडीआरएफ अलर्ट | Jokhim Samachar Network

Friday, December 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आपदा प्रबंधन को 63 स्थानों पर एसडीआरएफ अलर्ट

देहरादून। मानसून के उत्तराखण्ड में जोर पकड़ते ही चारधाम यात्रा के संवेदनशील स्थानों पर एसडीआरएफ चैबीसों घंटे अलर्ट पर रहेगी। इसके लिए 30 टीमों को 63 स्थानों की जिम्मेदारी दी गई है। टीम स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम से समन्वय बनाए हुए है। सूचना मिलने पर टीम आपदा में फंसे लोगों की मदद को तत्पर रहेगी।
चारधाम यात्रा रूट और इससे लगे इलाकों में मानसून की बारिश विपदा बनकर टूट रही है। बारिश से सड़क बंद होने के साथ ही भूस्खलन, भू-धंसाव, कटाव, नदी के ऊफान पर आने जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इससे संवेदनशील इलाकों में जान-माल के नुकसान का अंदेशा बना रहता है। आपदा आने पर जान-माल का नुकसान बचाया जा सके, इसके लिए सरकार ने चारधाम यात्रा रूट पर एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स) की तैनाती दोगुनी कर दी है। चारधाम यात्रा और जिलों में तैनात फोर्स के अलावा 63 संवेदनशील इलाकों में 30 टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं। यह टीमें मौसम विभाग का अलर्ट मिलते ही संवेदनशील इलाकों में रवाना की जाएंगी। जहां टीम मौसम विभाग की चेतावनी तक आपदा प्रबंधन में तैनात रहेगी। इस दौरान स्थानीय पुलिस, प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम आदि नेटवर्क से भी टीम को जोड़ा गया है। टीमों के पास आपदा से निटपने के पर्याप्त संसाधन हैं।
संजय गुंज्याल (आइजी एसडीआरएफ) का कहना है कि वेदर रिपोर्ट के अनुसार टीमें अलर्ट पर रखी जा रही हैं। जरूरत पडने पर संवेदनशील इलाकों के पास सुरक्षित स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। करीब 30 टीमें राज्यभर में तैनात की गई हैं। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त टीमें भी मदद को रिजर्व रखी गई हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *