नानकमत्ता में लकड़ी तस्करों ने टीम पर की फायरिंग, वन आरक्षी घायल | Jokhim Samachar Network

Thursday, November 14, 2024

Select your Top Menu from wp menus

नानकमत्ता में लकड़ी तस्करों ने टीम पर की फायरिंग, वन आरक्षी घायल

रुद्रपुर लकड़ी तस्करों ने मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम पर आवासीय परिसर से फायरिंग कर दी। हमले में एक वन आरक्षी के पैर में गोली लगी है। उसे रात में उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वन आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन-चार अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि मंगलवार देर रात रनसाली रेंज में गश्त कर रही विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कैथुलिया निवासी अमरीक सिंह के आवासीय परिसर में पिकअप में खैर की लकड़ियां भरी जा रही हैं। रात करीब डेढ़ बजे टीम में शामिल भूपाल सिंह, विनोद मेहता, जितेंद्र सिंह बिष्ट, भूपेंद्र कुमार, नितेश चौहान, मनोज राणा, कुश खेड़ा मौके पर पहुंचे। वहां वाहन में खैर की लकड़ी लादी जा रही थी। वनकर्मी वाहन को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे तो तस्करों ने लाठी-डंडे निकालकर वन कर्मियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि गृह स्वामी अमरीक सिंह और उसका पुत्र चरनजीत सिंह चीखकर वनकर्मियों को जान से मारने को कहने लगे। इतने में अज्ञात ने अवैध असलहों से वनकर्मियों की ओर फायर करना शुरू कर दिया। एक गोली वन आरक्षी जितेंद्र सिंह के दायें घुटने के नीचे पैर में लगी। वन कर्मियों ने ग्राम टुकड़ी निवासी बलजीत सिंह, भगत सिंह, ध्यानपुर निवासी मलकीत सिंह उर्फ बिट्टू को पहचान लिया। वहीं चार-पांच आरोपी दो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
इस पर सीओ खटीमा विमल रावत, एसओ देवेंद्र गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर रैकुनी के नेतृत्व में रनसाली व बाराकोली रेंज के वनकर्मी भी मौके पहुंचे। रातभर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। मौके से 50 कुंतल खैर लदी पिकअप, एक बोलेरो कार और चार बाइक जब्त कीं। टीम ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि वन आरक्षी भूपाल सिंह की तहरीर पर अमरीक सिंह, चरनजीत सिंह निवासी कैथुलिया, बलजीत सिंह, भगत सिंह निवासी टुकड़ी, मलकीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ध्यानपुर व तीन-चार अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं। घायल वन आरक्षी का एसटीएच हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *