जो हाल मुख्यमंत्री का खटीमा में हुआ, वही हाल अब चंपावत में भी होगा: काँग्रेस | Jokhim Samachar Network

Friday, March 29, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जो हाल मुख्यमंत्री का खटीमा में हुआ, वही हाल अब चंपावत में भी होगा: काँग्रेस

देहरादून। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए सीट खाली कर दी है। अब सीएम धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे। जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस का कहना है कि जो हाल मुख्यमंत्री का खटीमा में हुआ, वही हाल अब चंपावत में भी होगा। कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पहले ही खटीमा की जनता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नकार दिया। उसके बाद बीजेपी ने हारे हुए विधायक प्रत्याशी को सीएम बनाया। वहीं, अब सीएम को विधानसभा सदस्य बनाने के लिए उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर जनता चंपावत में मुख्यमंत्री को जवाब देगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी  ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है। साथ ही वनाग्नि से निपटने में प्रदेश सरकार हताश नजर आ रही है। इतना ही नहीं ऊर्जा प्रदेश में ही यहां के लोगों को आज बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही किस प्रकार हावी है, इसका एक उदाहरण दून अस्पताल में देखा गया, जहां एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी की गई, लेकिन आज तक मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि, जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है.गरिमा दसौनी ने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आज लोग अपने घरों के लिए सब्जी तक नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस बीजेपी सरकार की विफलताओं को लेकर चंपावत में हर घर तक पहुंचेगी। जनता को बताएगी कि किस प्रकार बीजेपी सरकार ने उनके साथ छलावा किया है।
हाईकमान करेगा कांग्रेस प्रत्याशी का चयनः गरिमा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेगी। कांग्रेस प्रत्याशी का चयन हाईकमान करेगा। पहले वहां से हेमेश खर्कवाल चुनाव लड़े थे। ऐसे में हो सकता है कि कांग्रेस हाईकमान दोबारा उन पर विश्वास जता सकता है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *