
हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांतिदल कार्यकर्ताओं ंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्तीयों में हुई घांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उक्रांद के केंद्रीय पदाधिकारी रवीन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, जिला प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं में भी धांधली की जा रही है। जिसमें अधिकारियो, कर्मचारियों के साथ राजनीतिक दल से जुड़े लोगों की संलिप्तता भी सामने आयी है। घोटाले से उत्तराखण्ड की छवि धूमिल हुई है। एसआईटी की जांच पर उत्तराखण्ड की जनता को भरोसा नहीं है। इसलिए घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, रजत शर्मा, जसवन्त सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती, अमित वर्मा और बी.आर.गैरोला आदि शामिल रहे।c