ट्रक ऑपरेटरों ने खोला रेल विकास निगम के खिलाफ मोर्चा   | Jokhim Samachar Network

Tuesday, April 23, 2024

Select your Top Menu from wp menus

 ट्रक ऑपरेटरों ने खोला रेल विकास निगम के खिलाफ मोर्चा  

ऋषिकेश। गढ़वाल ट्रक ऑनर्स ने रेलवे विकास निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्रक ऑपरेटरों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत रेलवे प्रोजेक्ट की सामग्री ढुलान में ओवरलोडिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ओवर लोडिंग न करने व स्थानीय ट्रकों से कार्य करवाने की मांग की है।
गुरुवार को गढ़वाल ट्रक ऑनर्स के अध्यक्ष विजय बहुगुणा के नेतृत्व में ट्रक ऑपरेटर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर रेलवे विकास निगम के कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। ट्रक ऑपरेटरों ने आरवीएनएल पर मालवाहक वाहनों की परमिट शर्तों का उल्लंघन कर ओवरलोडिंग कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और यही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
ट्रक ऑनर्स अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोड वाहनों को कंपनियों द्वारा रिसीव किया जा रहा है। रेलवे विकास निगम में जितनी भी कार्यरत कंपनियां हैं, सारी कंपनियां बाहरी वाहनों को हायर कर रही हैं। इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का एवं स्थानीय वाहन मालिकों का पूर्णतया कार्य खत्म हो चुका है। जबकि इस प्रोजेक्ट में क्षेत्र के लोगों की जमीन, घर और जंगल बर्बाद हुए हैं और इसका लाभ बाहर के ट्रांसपोर्टर एवं वाहन स्वामी ले रहे हैं। ट्रक ऑनर्स अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने बताया कि जब तक ओवर लोडिंग पर रोक नहीं लगेगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बताया कि धरने को हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ, गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, चमोली यूनियन, सीमांत सहकारी संघ, पंच केदार यूनियन, पंचेश्वर यूनियन, भिलंगना यूनियन, जय काशी विश्वनाथ यूनियन, देवभूमि देहरादून, गढ़वाल ट्रक टिप्पर ऑनर्स, बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडर्स आदि ने समर्थन दिया है।
धरना देने वालों में ऋषिकेश ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण बडोनी, मनोज ध्यानी, अरविंद सकलानी, सुभाष उनियाल, नीरज चौधरी, सुशील मलिक, जयेंद्र रमोला, सुरेंद्र बुटोला, शक्ति सेमवाल, दीपक बिष्ट, माल दत्त जोशी, संतोष पाथरी, कुलदीप बहुगुणा, रितेश, अमर सिंह रावत, महेश कलूड़ा, ज्योत सिंह पडियार, अजय, हरिश मोहन रतूड़ी, विनोद, विकास चौहान, पप्पू कलूडा, विवेक नौटियाल, अनिल डबराल, रोशन कौशिक, विक्रम मोहन कोठारी, महेश डंग आदि शामिल रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *