पेयजल योजना के लिए 1.46 करोड़ रु धनराशि की किस्त जारी होने पर स्पीकर आभार जताया | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पेयजल योजना के लिए 1.46 करोड़ रु धनराशि की किस्त जारी होने पर स्पीकर आभार जताया

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में लगभग 3.66 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति का कार्य होना है, इस पेयजल योजना के लिए 1.46 करोड़ रुपए धनराशि की पहली किश्त शासन द्वारा कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की गयी हैं। इस प्रयास के लिए आज कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश स्थित निजी आवास पर कृष्ण नगर कॉलोनी के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट वार्ता की एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  क्षेत्रवासियों  में खघसा उत्साह देखने  को मिला। अवगत करा दें कि कृष्ण नगर कॉलोनी में पेयजल की समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विगत कई समय से प्रयासरत थे जिस संबंध में 3 करोड़ 66 लाख 23 हजार रुपये की लागत की कृष्णा नगर पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णा नगर कॉलोनी में इस योजना से पेयजल  की किल्लत से निजात मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आईडीपीएल कृष्णानगर कॉलोनी के सभी 800 परिवार जिनके आबादी लगभग 4314 लाभान्वित होंगे। इसके अंतर्गत कृष्णा नगर क्षेत्र के लिए एक नलकूप, वाटर ट्रीटमेंट कार्य एक हैंडपंप  400 किलो का, एक ओवर हैड टैंक तथा राइजिंग मैन के कार्य शीघ्र  प्रारंभ होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही  कृष्णा नगर  पेयजल योजना का शिलान्यास कर निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अरविंद चैंधरी मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र, रमेश चंद शर्मा, सुंदरी कंडवाल पार्षद, रजनी बिष्ट मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, आरती दुबे, सदानंद यादव, राजकुमार भारती, विवेक चैधरी, राहुल कुकरेती, सुनील यादव, मांगे राम, रोहित भरद्वाज, ऋषि कुमार, अंकित नामदेव, कन्हैया यादव, मीरा सिंह, कुंवर सिंह रावत  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *