“भेल के उत्पाद समूचे समाज और राष्ट्र को समर्पित हैं”:  संजय गुलाटी | Jokhim Samachar Network

Saturday, January 25, 2025

Select your Top Menu from wp menus

“भेल के उत्पाद समूचे समाज और राष्ट्र को समर्पित हैं”:  संजय गुलाटी

बीएचईएल ने की वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर की आपूर्ति
हरिद्वार।  शहरी क्षेत्रों में दिनों-दिन बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बीएचईएल द्वारा “वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर (एपीसीटी)” का सफलतापूर्वक निर्माण कर उसकी आपूर्ति की गई है । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस टावर को नोएडा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल अपने उत्पादों को समाज और राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस टावर के माध्यम से बढ़ते हुए वायु प्रदूषण की रोकथाम में मदद मिलेगी । उल्लेखनीय है कि 20 मीटर ऊंचे इस टावर की सहायता से 250 से 300 मीटर के दायरे में हवा को शुद्ध किया जा सकेगा । यह टावर नोएडा में फिल्म सिटी के निकट डीएनडी हाईवे पर स्थापित किया जाएगा और यह उत्तर प्रदेश का इस प्रकार का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर होगा । इस टावर के आसपास वायुप्रदूषण के स्तर की निगरानी बीएचईएल हरिद्वार का प्रदूषण नियंत्रण एवं अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) करेगा। शहरों के वायु प्रदूषण में कमी लाने और बड़े पैमाने पर समाज के हितार्थ बीएचईएलइस प्रकार के कई और टावरों के निर्माण और आपूर्ति के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *