पवेलियन मैदान में होंगे हिमालयन कप के नॉकआउट मुकाबले  | Jokhim Samachar Network

Thursday, March 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पवेलियन मैदान में होंगे हिमालयन कप के नॉकआउट मुकाबले 

देहरादून। हिमालयन कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के नाकआउट मुकाबले गुरुवार से पवेलियन मैदान में शुरू होंगे। जिसमें देश भर की कई टीमें भाग लेंगी। ये खेल प्रेमियों के लिए लंबे समय बाद एक बेहतरीन अनुभव होगा। बुधवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के सुभाष अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिष्ट मुख्य दौर के मुकाबलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह आयोजन शुरू किया गया है। 30 अक्तूबर को शुरू हुए टूर्नामेंट के लीग राउंड के मैच टनकपुर, रुद्रपुर व कोटद्वार में खेले गए। चार पूल में हुए मैचों में हर पूल से अंकों के आधार पर 2-2 टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जिसके मुक़ाबले वीरवार से पवेलियन ग्राउंड में देखने को मिलेंगे। इसके क्वालीफाई करने वाली टीमें देहरादून पहुंच चुकी हैं। बताया कि तीन व चार नवम्बर को क्वार्टर फाइनल, पांच को सेमीफाइनल, छह को थर्ड प्लेस और सात नवम्बर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: पांच व तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में डीएम लखेड़ा भी मौजूद रहे।
नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने वाली टीमें:   हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गढ़वाल राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, कंचनजंगा एफसी, असम राइफल्स, सीआरपीएफ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *