जिला प्रशासन ने परगना और ब्लाॅक रिस्पांस टीम सक्रिय की | Jokhim Samachar Network

Thursday, April 25, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जिला प्रशासन ने परगना और ब्लाॅक रिस्पांस टीम सक्रिय की

नैनीताल/भीमताल। कोरोना संक्रमण माहामारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण संविन बंसल ने परगना स्तर ब्लाॅक स्तर इंसीडेंट रिस्पान्स टीम तैनात की। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अग्रसारित हो रहा है तथा जन समुदाय में इसके संक्रमण के फैलने की संम्भावना प्रबल हो रही है, इसलिए कोरोना संक्रमण पर प्रभावित रूप से रोकथाम लगाने हेतु परगना इंसीडेंट टीम के साथ ही ब्लाॅक रिस्पांस टीम सक्रिय की गई हैं।
श्री बंसल ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से संभावित लोगों समुदाय को चिकित्सकीय परीक्षण एवं होम कोरंटाईन में रखने हेतु स्वास्थ (आई.डी.एस.पी.) की टीमों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। टीमों द्वारा विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर आये लोगों को होम कोरंटाईन हेतु उनके शरीर चिन्ह भी लगाये जा रहे है ऐसे में चिन्हित  लोगों द्वारा आई.डी.एस.पी. की टीमों द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों की अनदेखी करते हुये होम कोरंटाईन के प्रोटोकाॅल के विचलन किये जाने की सम्भावना है यह स्थिति कोरोना समंक्रण के प्रसार हेतु अत्यन्त संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर ये आये लोगों के होम कोरंटाईन व अनुश्रवण किये जाने तथा कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु विकास खण्ड स्तर पर ब्लाॅक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।
ब्लाॅक रिस्पोस टीम में सम्बन्धित परगनाधिकारी कि अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात किये गये। यह ब्लाॅक स्तरीय टीमें अपने स्तर से ग्राम स्तरीय कार्मिकों आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकरी कि ग्रामवार टीमें गठित करंेगे जो अपने क्षेत्रों के ग्राम का भम्रण करते हुये होम कोरंाटाईन में रखे गये लोागों की निषिद्धता सम्बन्धित जांच कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीमें चिन्हित करेगे 14 दिनों के होम कोरंटाईन के लिए संस्तुत किया गया है उनके द्वारा पूर्णतया घर में बन्द रहते हुये इसका पालन किया जा रहा है अथवा नहीं यह भी देखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति कोरंटाईन का अनुपालन नहीं करेंगे अथवा घर से बाहर समुदाय में जायेगा तो उसकी सूचना परगना स्तरीय रिस्पांस टीम व कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेगे ताकि संम्बन्धित के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करते हुये अलग से कोरंटाईन किया जायेगा। बीआरटी एवं उनके अन्तर्गत गठित ग्रामवार अपने अपने क्षेतार्गत भम्र्रण करते हुये होम कोरंटाईन मे चिन्हित लोगो कि जांच के साथ आस-पास के घरों, ग्रामवासियों में होम कोरंटाईन कि विस्तृत जांनकिारीयां देंगे साथ ही उन्हे सामुदायिक,सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी करायंेगे।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि ग्राम स्तरीय टीमों द्वारा प्रत्येक ग्राम मे भम्रण के दौरान बाहर से आये देशी,विदेशी नागरिक जिनकी सूचना अभी तक प्रशासन को नहीं हो सकी है उनकी सूचना निर्धारित प्रपत्र पर मई टैªवल हिस्ट्री एकृत्रित करते हुये जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष को प्रेषित करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा यह कार्य जनस्वास्थ्य से जुड़ा है इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दात्यिवों का निर्वहन गम्भीरता से करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ॅ टीके टाम्टा, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, विनोद कुमार, अनुराग आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा,अनुषा बडोला,जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, बीडीओ चन्द्रा राज,तारा हंयाकी, दिनेश दिगारी, बीएल आर्य व सीडीपीओ मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *