प्रदेश प्रभारी जाजू व विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया | Jokhim Samachar Network

Thursday, April 25, 2024

Select your Top Menu from wp menus

प्रदेश प्रभारी जाजू व विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया

ऋषिकेश । विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान लगातार क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही संस्थाओं, संगठनों एवं कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया।
कैंप कार्यालय में आज उन सभी संगठनों एवं संस्थाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन सामग्री, हैंड सैनिटाइजर, मास्क वितरित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर श्याम जाजू ने विधानसभा अध्यक्ष को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। साथ ही श्री अग्रवाल ने सभी का फूल मालाओं से एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया व कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक किट भी वितरित की। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि सभी संस्थाओं एवं लोगों द्वारा समाज सेवा के कार्य में एक मिसाल कायम की गई है। लॉकडाउन में जब लोग घर पर थे, तो यही लोग फ्रंट लाइन वर्कर बनकर कोरोना से मोर्चा संभाल रखा था। कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे कर्म योद्धाओं का हौसला बढ़ाना समाज की जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी समाज सेवी संस्थाओं, संगठनों एवं लोगों ने लॉक डाउन के दौरान प्रेरणा स्रोत की भूमिका निभायी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर उस व्यक्ति का सम्मान है जिसने किसी ना किसी रूप में अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर दयानंद आश्रम शीशमझाड़ी के स्वामी साक्षात्कृतानन्द जी महाराज, स्वामी सत्यचेतनानन्द जी महाराज, रियल स्टेट एसोसिएशन दिनेश कोठारी, गंगा सभा त्रिवेणी घाट राहुल शर्मा, धीरेन्द्र जोशी, नरेश चैहान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संदीप मल्होत्रा, राजेन्द्र रैना, श्याम बिहारी, आयुर्वेदिक संस्था ऋषिकेश के डॉ. डी.के, हेमकुण्ड गुरुद्वारा साहिब के सरदार दर्शन सिंह जी व सेवादार, राधास्वामी सत्संग गंगा विहार के राजेश धींगड़ा, सुभाष सौंधी, नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, रोटरी क्लब के नितिन गुप्ता, जितेन्द्र बडथ्वाल, वेद निकेतन स्वर्गाश्रम के स्वामी विजयानन्द जी महाराज, ब्रह्म कुमारी आश्रम रविन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार, सत्य सत्संग सभा के संजय शर्मा, सत्यमेव जयते के सुदेश कंडवाल, अनिल जोशी, रमन रांगड़, बॉबी रांगड़, ग्रामसभा भट्टोंवाला के हरपाल राणा, रविन्द्र राणा , ग्रामसभा प्रतीतनगर के गणेश रावत, सुमन धस्माना ग्रामसभा रायवाला के ए.के. सिंह, कमल कुमार, ग्रामसभा छिद्दरवाला के भगवान सिंह पोखरियाल ब्लॉक प्रमुख, स. बलविन्दर सिंह, ग्रामसभा चक जोगीवाला के भगवान सिंह महर, अनिता राणा, ग्रामसभा जोगीवाला माफी के सोबन सिंह कैन्तुरा, शमा पंवार, ग्रामसभा श्यामपुर के प्रभाकर पैन्युली, राकेश व्यास, ग्रामसभा खैरीकलां के चमन पोखरियाल , ग्रामसभा खदरीखड़कमाफ के अमन कुकरेती, कुसुम जोशी, आईडीपीएल क्षेत्र के रविन्द्र राणा, सुमन कुमार, मीरानगर के सुंदरी कण्डवाल, वैदिकनगर के सतपाल सैनी, किसान मोर्चा भाजपा के नरेन्द्र रावत अमित ग्राम के विरेन्द्र रमोला, विपिन पंत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, भाजपा नेता अनिल साहू, डॉ विजयवीर, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *