धूमधाम से मनाया गया ऋषिकेश व आसपास क्षेत्रों में राज्य स्थापना दिवस   | Jokhim Samachar Network

Friday, April 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

धूमधाम से मनाया गया ऋषिकेश व आसपास क्षेत्रों में राज्य स्थापना दिवस  

ऋषिकेश। ऋषिकेश व आसपास क्षेत्रों में उत्तराखंड दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड दिवस पर विभिन्न संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। मंगलवार को नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी सभागार में उत्तराखंड दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों संग मेयर अनिता ममगाईं ने स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार राज्य में सफलता के सोपान तय कर रही है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड ने अलग पहचान बनाई है। जिन शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर राज्य को बनाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें आज याद करने का दिन है। उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान भी किया। इससे पूर्व उत्तराखंड दिवस की वर्षगांठ कार्यक्रम के शुभारंभ पर यज्ञ किया गया। समारोह में स्टॉलों पर लजीज उत्तराखंडी व्यजंन का स्वाद भी लोगों ने लिया। इसके साथ ही कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुड़े वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दीं।
मौके पर राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, उषा रावत, मनीष बनावल, कमला गुनसोला, विजय बडोनी, उमा राणा, सुजीत यादव, राजकुमारी जुगलान, राकेश सिंह, रूकम पोखरियाल, संजय शास्त्री, प्यारेलाल जुगलान, बृज मोहन राणा, विक्रम भंडारी, रामेश्वरी चौहान, यशोदा नेगी, वीरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
निबंध के जरिए उत्तराखंड निर्माण के इतिहास को बताया:  उत्तराखंड दिवस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की एनएसएस इकाई ने निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें निबंध के माध्यम से छात्रों ने उत्तराखंड निर्माण के इतिहास के बारे में विचार व्यक्त किए। मौके पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, रेखा बिष्ट, पूजा आदि उपस्थित थे।
पहाड़ का पानी और जवानी पर विचार रखे:  मंगलवार को श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज में उत्तराखंड दिवस पर एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सेवकों ने पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये विषय पर विचार व्यक्त किए। मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र कुकरेती, अभिषेक मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी जय वीर नेगी, चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विवेकानंद शर्मा, पुष्पा शर्मा, नवीन बडोनी, राजू लाल, वीरेंद्र सिंह डोटियाल, उत्तम नेगी, धीरेंद्र असवाल, कुलदीप बिष्ट, पूजा नौटियाल, प्रतिभा रावत, विजया पुरोहित, विजय बडोला, कुलबीर, सुशील, महावीर, दीपा सिंह आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम:  गंगोत्री विद्या निकेतन में उत्तराखंड दिवस पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों ने रंगोली व कला प्रतियोगिता में भी शिरकत की। विद्यालय के संरक्षक बंशीधर पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण कई बलिदानों के बाद हुआ है। इसकी प्रगति व विकास के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, रामप्रसाद उनियाल, गौरा, प्रवीण अंथवाल, यज्ञव्रत पोखरियाल, चमन, संतोषी खंतवाल आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में गंगा और हिमालय दोनों: स्वामी चिदानंद-
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने उत्तराखंड दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्म, आनंद, शान्ति और शक्ति प्रदान करने वाली भूमि है। इस पावन धरती में भीतरी और बाहरी दोनों पर्यावरण को स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध रखने की अपार क्षमतायें है। हमारा उत्तराखंड स्विट्जरलैण्ड भी है और स्पिरिचुअल लैण्ड भी है। यहां पर गंगा है और हिमालय भी है। इसलिये यह पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।
रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया: उत्तराखंड दिवस पर ढालवाला के पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों ने रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी, वीरेन्द्र किशोर गौड, दिनेश सकलानी, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, बिशन सिंह, दिवीशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेन्द्र चमोली, विपिन डोभाल, संगीता बिजल्वाण, कीर्तिदत्त नौटियाल, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।
शहीद राज्य आंदोलनकारी के परिजनों का सम्मान:  मंगलवार को उत्तराखंड दिवस पर एआईसीसी मेंबर जयेन्द्र रमोला व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा चौदहबीघा पहुंचे। वहां उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की माता सत्यभामा थपलियाल व उनकी बड़ी बहन सुमित्रा भट्ट को शॉल उड़ाकर व श्रद्धांजली पत्र देकर सम्मानित किया। जयेन्द्र रमोला ने कहा कि चौदह बीघा निवासी स्व. सूर्य प्रकाश थपलियाल भी राज्य आंदोलनकीरियों के साथ दिल्ली जाते हुऐ शहीद हुए थे। उनका ये बलिदान हम नहीं भुला सकते। मौके पर सुभाष भट्ट, दिपेश बेलवाल, शुभम थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड दिवस पर सम्मानित हुए राज्य आंदोलनकारी:  उत्तराखंड दिवस पर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीद हुए आंदोलनकारी के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों के संघर्ष के बल पर हुआ है। सम्मानित होने वालों में राज्य आंदोलनकारी शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की माता सत्यभामा थपलियाल, वरिष्ठ आंदोलनकारी सत्येश्वरी मनुड़ी, शकुंतला नेगी, गंभीर सिंह, विजय रावत, बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय शास्त्री, जयंती नेगी आदि शामिल रहे। मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान अनिल कुमार, अनीता तिवारी, जयंत किशोर शर्मा, रविंद्र राणा, शंभू पासवान, माधुरी गुप्ता, पूर्व प्रचारक चित्रमणि, जिपं सदस्य दिव्या बेलवाल, गौतम राणा, समां पंवार, हेमलता चौहान आदि उपस्थित थे।
निबंध प्रतियोगिता हुई: उत्तराखंड दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 12 की छात्रा महक का निबंध सर्वश्रेष्ठ रहा। खुशी गुजराल ने द्वितीय व नेहा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मौके पर एनएसएस प्रभारी विवेक बधानी, शिक्षक जेपी चमोली, नरेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, ओम प्रकाश काला, अश्विनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *