
हल्द्वानी, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तरप्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी के काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तद्उपरांत उत्तराखण्ड में होने वाले नगर निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा के चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। राजेंद्र चौधरी ने कहा की इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी उन्होंने कहा की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सुरेश परिहार एडवोकेट, एस.के.राय, जावेद सिद्दीक़ी, अरशद अय्यूब, अलीम अंसारी, इस्लाम मिकरानी, उमैर मतीन, रेहान मलिक, जावेद मिकरानी, अथर खान,अनस सिद्दीक़ी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।