उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के चीरहरण, देश में बढती महगाई, बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार व कृषि बिल को लेकर समाजवादी ने सौंपा ज्ञापन | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के चीरहरण, देश में बढती महगाई, बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार व कृषि बिल को लेकर समाजवादी ने सौंपा ज्ञापन

डोईवाला (आसिफ हसन)उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के चीरहरण, देश में बढती महगाई, बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार व कृषि बिल को लेकर समाजवादी ने सौंपा ज्ञापन है। फुरकान अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है, प्रदेश के मुख्या योगी व अमित शाह के ईशारे पर आला अधिकारियों ने संविधान को तार तार किया है, जिन मतदाताओं ने अपना प्रतिनिधि चुना उन मतदाताओं के साथ धोखा हुआ है | चुने हुए प्रतिनिधि का अपहरण, मारपीट, हत्या, महिलाओं के साथ अभद्रता व अमानवीय व्यवहार बीजेपी के गुण्डों व बेलगाम अधिकारियों ने किया है वह बहुत ही शर्मनाक व निन्दनीय है। उत्तराखंड मे बीजेपी आलाकमान द्वारा जिस तरिके से रातोरात मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं उससे आमजन के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ता है। देश मे पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दूध आदि के दाम आसमान छू रहें हैं | प्रदेश मे हाल ही मे बने पूलों व फलाईओवरो की हालत खराब है 2 वर्ष पूर्व बना बड्डासी का पूल व मात्र 5 माह पूर्व बना लच्छीवाला फलाईओवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं अन्य पूल व फलाईओवरो मे से भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है प्रदेश भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन गया है
    देश व प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल कोरोना काल मे खुल चुकी है जब मरीजो को लेकर उनके परिजन बेड, वेन्टीलेटर, आंॅकसीजन दवाओं के लिए भटकने को मजबूर थे
    देश मे बेरोजगारों की एक लम्बी फौज तैयार है प्रदेश मे चुनाव नजदीक आते ही बेरोजगारों को ठगने के लिए मौजूदा भाजपा सरकार ने झूठे वादे शुरू कर दिए चार साल मुख्यमंत्री बदलने मे व्यतीत किए अब तीन माह पुर्व विभागों के खाली पदों की याद आयी |
        देश का अन्नदाता कृषि बिल के खिलाफ सडको पर है परन्तु देश व प्रदेश की भाजपा सरकार आंख कान बन्द कर सत्ता के लिए ललायीत है। ज्ञापन देने वाले फुरकान अहमद कुरैशी प्रदेश प्रवक्ता,आशीष यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा, टाम्स मैसी हरिकिशन चौहान जिला सचिव,
सलीम अंसारी,हरिकिशन चौहान, न्यूटन आस्टिन, संजय यादव, दिनेश प्रजापति, सराफत सलमानी आदि मौजूद रहे

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *