Descriptive Alt Text
ऋषिकेश रोटरी क्लब ने शिक्षकों को नवाजा | Jokhim Samachar Network

Sunday, October 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

ऋषिकेश रोटरी क्लब ने शिक्षकों को नवाजा

ऋषिकेश रोटरी क्लब ऋषिकेश ने गुरुवार को क्षेत्र के 12 शिक्षकों का सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष अमित संघल ने कहा कि छात्र के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मां के बाद गुरु ही छात्र का जीवन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बीते बुधवार की रात रेलवे रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य नवनीत नागालिया असिस्टेंट गवर्नर डॉ.हरिओम प्रसाद, क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए अभियान चलाया। जिसके कारण भारत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति पद से नवाज़ा गया। राजा हरिश्चंद्र आदर्श कन्या आदर्श इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं जो बच्चों व देश के भविष्य बनाने का काम करते हैं। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉक्टर रवि कौशल, राजीव गर्ग, डॉक्टर अरुण शर्मा, गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, गोपाल प्रसाद, पवन नागपाल, क्लब के सचिव अरुण कुकरेजा, कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, पूर्व सचिव विशाल तायल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर राज नेगी ने किया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *