भाजपा छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए प्रवीण बंसल  | Jokhim Samachar Network

Wednesday, April 24, 2024

Select your Top Menu from wp menus

भाजपा छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए प्रवीण बंसल 

विकासनगर।  विकासनगर के जेष्ठ उपप्रमुख प्रवीण बंसल ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं। आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल ने बंसल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पार्टी में शामिल किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए आप के मुख्यमंत्री के दावेदार अजय कोठियाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उत्तराखंड के नवनिर्माण का चुनाव है। जनता का जो शोषण पिछले बीस वर्षों में हुआ है जनता इस विधानसभा चुनाव में उसका अंत करेगी।
बीडीएम स्कूल हरबर्टपुर में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में विकासनगर के ब्लॉक जेष्ठ उपप्रमुख प्रवीण बंसल भाजपा छोडकर आप में शामिल हुए। इस मौके पर बंसल को पार्टी में शामिल कराते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि प्रवीण बंसल जैसे सामाजिक कार्यकर्ता के पार्टी में शामिल होने से उत्तराखंड नवनिर्माण के आम आदमी पार्टी के अभियान को मजबूती मिलेगी। कोठियाल ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता नया इतिहास रचने जा रही है। कहा कि पिछले बीस वर्षों में उत्तराखंड की जनता नने शोषण, बदहाली देखी है जनता उसका हिसाब चुकता करने जा रही है। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व्यवस्था उत्तराखंड में राम भरोसे चल रही है। इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए जेष्ठ उपप्रमुख प्रवीण बंसल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व कर्नल अजय कोठियाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने आप की सदस्यता ली। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए आप नेता शहनाज हिंदुस्तानी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जनता की जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। बेरोजगारी चरम पर हैं लेकिन जनता का दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं। पार्टी के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से जनता उब चुकी है। जनता विकल्प चाहती है। इस मौके पर संगठन मंत्री मनोज चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रतीक सक्सैना, लक्ष्मीकांत गौतम, दयारामसिंह, गुमानसिंह, राहुल भट्ट,रोहित कश्यप, सुंदरलाल, राकेश गुप्ता आदि पार्टी के लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *