
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में कार्यरत फार्मासिस्ट बीएस नाकोटी, विनोद नेगी और अनंत पाल की चीफ फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नति के बाद उनका तबादला अन्य अस्पतालों में हो गया। सोमवार को उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई। वहीं उनकी सेवाओं को सराहा गया। इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. की अध्यक्ष सुधा कुकरेती, आरएस रावत, प्रभारी डीपीओ शकुंतला नौटियाल, मुकेश नौटियाल, अनिल बिष्ट, कुसुम रावत, जीएस थलवाल, रचना बडोनी, नीरू जोशी, कुसुम, रजनी सती, मनोज रावत, सोना मेहरा, अजय जोशी, मोहन खत्री आदि मौजूद रहे।