जैन धर्म का पर्युषण महापर्व 19 से 28 सितंबर तक | Jokhim Samachar Network

Saturday, September 23, 2023

Select your Top Menu from wp menus

जैन धर्म का पर्युषण महापर्व 19 से 28 सितंबर तक

देहरादून, । जैन धर्म के महापर्व पर्वराज पर्युषण मंगलवार 19 सितंबर से प्रारम्भ होने जा रहे हैं, जो कि 28 सितंबर तक चलेंगे। देहरादून में इस वर्ष पर्युषण पर्व पूज्य आर्यिका 105 आनंदमति माताजी एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं दिशा निर्देशन मंे भव्य रूप में मनाये जाएंगे। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन मंे स्थित जैन मंदिर मंे पूज्य माताजी के सानिध्य में दस लक्षण महामंडल विधान का भव्य आयोजन होगा। साथ ही श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, माजरा मे पूज्य क्षुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य मे संगीतमय श्री समवशरण महामंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। जैन भवन मे चतुर्मास कर रही पूज्य आर्यिका आनंदमती माताजी ने कहा कि जैन धर्म मे पर्युषण पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व मे जैन धर्म के अनुयायी पूजन, व्रत इत्यादि करते हुए अपने पापो को काटते है। जैन धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि पर्युषण पर्व जैन धर्म का महान पर्व है। दसलक्षण धर्म के दस धर्म उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच,संयम, तप, त्याग, अकिंचन्य, ब्राह्मचार्य  नाम से जाने जाते है इस पर्व पर जैन अनुयायी तप, त्याग, पूजा, अनुष्ठान करते हुए अपने कर्मो की निर्जरा करते है।
उत्सव समिति के संयोजक संदीप जैन द्वारा बताया गया कि दस लक्षण पर्व में प्रतिदिन शाम को 7.00 बजे सभी जैन मंदिर में भगवान की महाआरती होगी। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन, गांधी रोड पर प्रतिदिन शाम को 8.00 बजे से जैन समाज की विभिन्न संस्थाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 19 सितंबर से दिनांक 27 सितंबर तक महिला जैन मिलन, वर्णी विद्यालय, जिनवाणी जाग्रति मंच, महावीर पाठशाला, जैन मिलन मूकमाटी, दिगम्बर जैन महासमिति, जैन मिलन माजरा, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर समिति माजरा, महिला जैन मिलन राजुल द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शनिवार 23 सितंबर को भगवान पुष्पदंत स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर्व पर प्रातः 8.30 बजे सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। रविवार 24 सितंबर को धूपदशमी पर्व पर सभी जिन मंदिरांे मंे धूप खेवन होगा। बृहस्पतिवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व पर भगवान वासुपूज्य स्वामी के निर्वाण कल्याणक पर भगवान को सामूहिक निर्वाण लाडू प्रातः 8.30 बजे चढ़ाया जाएगा। भव्य शोभायात्रा सुबह 10.30 बजे श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी से प्रारम्भ होगी जो कि तीर्थंकर महावीर चैक से झंडा बाजार जैन मंदिर, अखाड़ा मोहल्ला, मोती बाजार, कोतवाली, पल्टन बाजार, घंटाघर, पंचायती मंदिर, सरनीमल बाजार, डिस्पेंसरी रोड, सर्राफा बाजार, पीपल मंडी, राजा रोड से प्रिंस चैक होते हुए वापस जैन भवन पर पहुंचेगी। रथयात्रा मे विशेष आकर्षण प्रथम बार नये स्वरूप में ऐरावत हाथी होगा जिसपर धनकुबेर रत्नवर्षा करते हुए विराजमान होंगे। रविवार 1 अक्टूबर को जैन मिलन द्वारा श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन, गांधी रोड पर सामूहिक क्षमा वाणी पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम मे भारतीय जैन मिलन के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष जैन, जैन भवन के प्रधान सुनील जैन, मनोहर लाल औषधालय के मंत्री पंकज जैन, माजरा मंदिर के उपप्रधान मुकेश जैन, उत्सव समिति संयोजक संदीप जैन, अजित जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, नितिन जैन, जिनेन्द्र जैन उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन, धार्मिक संयोजक मुकेश जैन रोडवेज, उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *