
हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में तस्करी कर लायी जा रही अंग्रेजी शराब की दस पेटी बरामद की है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पथरी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गयी गयी तो कार में अंग्रेजी शराब ऐट पीएम की 10 पेटी बरामद हुई। गैर कानूनी रूप से शराब लाए जाने के आरोप में कार चालक विनोद पुरी निवासी ग्राम दौलतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज करने के साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया। पंुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल अमित भट्ट व सुनील चौहान शामिल रहे।