एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार | Jokhim Samachar Network

Tuesday, March 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार

 

देहरादून(आसिफ हसन) एनएसयूआई उत्तराखंड राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में फॉरेस्ट गार्ड में हुई धांधली को लेकर सचिवालय का घेराव किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, एवं कांग्रेस के अनेक बड़े नेता मौजूद रहे सचिवालय से पहले ही एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया जहां एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी मशक्कत करते रहे कि उन्हें आगे जाने दिया जाए मगर पुलिस बल ने उनको आगे नहीं जाने दिया,
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहां की यह सरकार गूंगी बहरी है अरबपतियों की सरकार है यह अरबपतियों को अरबपति और गरीब को और गरीब करती जा रही है चाहे वह हाथरस का मामला हो या किसी गरीब को नौकरी की बात हो यह सरकार बेरोजगारी पर बिल्कुल विफल हो चुकी है,
हरीश रावत ने कहां की जब से हमने गद्दी छोड़ी थी जब से अभी तक इस सरकार ने एक भी नौकरी नहीं दी हमारे टाइम पर पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर, महिला सिपाही, होमगार्ड आदि की भर्ती करी थी मगर इस सरकार में अभी तक एक भी भर्ती नहीं हुई है इसकी भर्तियां सिर्फ अखबारों में और बैनर पोस्टर में नजर आ रही है मगर जमीन पर किसी को कोई नौकरी नहीं मिली।
पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा के यह सरकार किसी को नौकरी नहीं दे रही है जो नौकरी आती है यह उस में घोटाला करवा देते हैं और जब वही युवा नौकरी के लिए जिसमें धांधली बाजी हुई है उसकी मांग को लेकर सचिवालय की ओर जाते हैं तो पुलिस द्वारा उनको जाने नहीं दिया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है आज का युवा इस सरकार से इतना परेशान हो चुका है कि वह आत्महत्या कर रहा है आए दिन युवा हमारे उत्तराखंड में आत्महत्या कर रहे हैं मगर यह सरकार बिल्कुल गूंगी बेहरी हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा की सरकार से युवा ही नहीं सभी लोग परेशान हैं सरकार अपने सभी कार्यों में विफल है चाहे आप नौकरी की बात ले लो रोजगार की बात ले लो सब चीज में यह सरकार विफल है और उत्तराखंड का युवा 2022 में सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा।
जिला अध्यक्ष सौरभ मंमगाई ने कहा कि एक ऐसी सरकार है जो युवाओं को नौकरी देने को तैयार नहीं है अरबपतियों को सिर्फ पीपीई मोड पर सभी सरकारी कंपनियां बेचने का काम यह सरकार कर रही है आज के दौर में जहां युवाओं को नौकरियां चाहिए उसी और युवा अब दिहाड़ी मजदूरी पर मजबूर है।
राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत ने कहा की यह सरकार सिर्फ नेताओं के बच्चों को नौकरी लगवाने के लिए आई है इसने अभी तक सभी नेताओं के बच्चों को नौकरी लगवा दी मगर अभी तक किसी गरीब के बच्चे को नौकरी देने का काम नहीं किया है।
छात्र नेता विकास नेगी ने कहां की यह सरकार युवाओं की वजह से ही सत्ता में आई थी और युवा ही इस सरकार को सत्ता की गद्दी से उतारने का काम करेंगे।
एनएसयूआई के किसी भी कार्यकर्ताओं को सचिवालय की ओर नहीं जाने दिया गया पुलिस ने दमखम दिखाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन देहरादून ले जाया गया जहां पर कुछ समय बाद उनको छोड़ दिया गया प्रदर्शन कर रहे कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को धक्का-मुक्की के दौरान चोटें भी आई हैं कई कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी बरसाई गई खबर प्रकाशित होने तक अभी किसी पर मुकदमा होने की बात नहीं आई, एनएसयूआई के इस सचिवालय घेराव में उत्तराखंड के सभी जिलों से एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *