
पिथौरागढ़। महाविद्यालय में अध्ययनरत द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत न करने से एनएसयूआई में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के खतरे के बीच परीक्षाएं संचालित करना छात्र-छात्राओं की जान के साथ खिलवाड़ करना है। एलएसएम महाविद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ कल्पासी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। जिलाध्यक्ष कल्पासी ने कहा विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 23 सितंबर से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित की गई है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंकाक जताई जा रही है। बावजूद छात्र-छात्राओं को प्रमोट न कर कोरोना के खतरे के बची परीक्षाएं करना सरासर गलत है। विधानसभा अध्यक्ष दीपक सौन व कॉलेज उपाध्यक्ष सौरभ राज ने कहा कोरोना काल में पढ़ाई ठप रही है। पढ़ाई बाधित होने से अधिकतर छात्र-छात्राएं परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है।