
ऋषिकेश। एनएसयूआई ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश को राजनीति का अड्डा न बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने अभाविप पर कक्षाओं में प्रचार-प्रसार और संगठन की बैठक करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में प्राचार्य एमएस रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अड्डा न बनाया जाए। आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कक्षाओं में जाकर अपने संगठन का प्रचार किया जा रहा है और बैठक की जा रही है, जो लिंगदोह कमेटी के नियम के विरूद्ध है। कोई भी संगठन विवि परिसर के अंदर अपने संगठन की बैठक नहीं ले सकता। कक्षाएं छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए हैं, न कि राजनीतिक संगठन की बैठक के लिए। ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा एनएसयूआई द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राहुल राज, शिवा सिंह, आयुष, रोहित, अजय, शिवम, ऋषि शर्मा उपस्थित रहे।