
देहरादून। कोरोना की आशंका के चलते दून अस्पताल में मॉक ड्रिल की जा रही है। मॉक ड्रिल में इमरजेंसी, आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, मोर्चरी, वार रूम में व्यवस्थाएं देखी गई। यहां पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती, संयुक्त निदेशक डॉ. एमके पंत, एमएस डॉ. युसुफ रिजवी, डीएमएस डॉ. एनएस खत्री, डॉ. धनंजय डोभाल, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल, मेडिसिन एचओडी डॉ. नारायणजीत सिंह, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ सुधा कुकरेती, प्रशासनिक अधिकारी दीपक राणा, गौरव चौहान, प्रदीप, विजय राज आदि मौजूद रहे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने भी जायजा लेकर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।