दुग-नाकुरी पहुंचे विधायक गड़िया का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत | Jokhim Samachar Network

Tuesday, April 23, 2024

Select your Top Menu from wp menus

दुग-नाकुरी पहुंचे विधायक गड़िया का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया शुक्रवार को दुग-नाकुरी तहसील क्षेत्र में पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में पहली बार पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी उन्हें रूबरू किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जैसे चुनाव में उन्होंने उन पर भरोसा किया है वह भरोसा बना रहेगा। हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान होगा। पचार गांव से उन्होंने बदहाल कलमठ का फोटो खींचकर विभागीय अधिकारी को भेजा। जल्द समाधान के निर्देश दिए।
विधायक ने बनलेख से कार्यक्रम की शुरुआत की। सुरकालीगांव में आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि कपकोट क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में एक है। यहां की संचार व्यवस्था व सड़क व्यवस्था को पहले चरण में ठीक किया जाएगा। बारिश से पहले सभी लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा एनएच के अधिकारी अपनी तैयारी कर लें। बाद में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। जिस अधिकारी को जो भी आंगणन बनाना हो वह समय पर बना लें। इसके बाद विधायक का काफिला आगे बढ़ा। पचार गांव में पूर्व ग्राम प्रधान नवीन पांडेय, मंडल महामंत्री कैलाश चंद्र पांडेय, दीनदयाल पांडेय, भुवन पांडे, शेखर चंद्र पांडेय, फकीर राम, आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि देवीथान के बाद धौलदेव गधेरा दुर्घटना को दावत दे रहा है। सड़क पर निकली सरिया से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। विधायक ने मौके पर ही जाकर फोटो खींचा और संबंधित विभाग के अधिकारी को भेजा। साथ ही फोन कर कल से मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक सिमगड़ी की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, जिपं सदस्य पूरन गड़िया, कुंदन रैखोला, राजू राठौर, चंद्र सिंह चौहान, धन सिंह बाफिला, बहादुर सिंह खाती, योगेश हरड़िया, तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *