दून में विशाल गौ महोत्सव 19 से 25 अगस्त तक, तैयारियां जोरों पर | Jokhim Samachar Network

Wednesday, September 27, 2023

Select your Top Menu from wp menus

दून में विशाल गौ महोत्सव 19 से 25 अगस्त तक, तैयारियां जोरों पर

देहरादून। भारतीय गौक्रान्ति मंच उत्तराखंड के तत्वावधान में 19 से 25 अगस्त तक देहरादून के गुरुनानक महिला स्कूल निकट बन्नू स्कूल रेसकोर्स के विशाल मैदान में होने वाले ऐतिहासिक गौ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है इसी क्रम में आज भारतीय गौक्रान्ति मंच के अध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार एवं पदाधिकारियों के हाथों से मंच के आचार्य एवं प्रवक्ता डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने प्रातः शुभ मुहूर्त में विधिवत भूमि पूजन करवाया उसके बाद समस्त देवशक्तियों का आह्वान कर हनुमान जी की महाध्वजा का पूजन कर हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम स्थल पर हनुमान जी की ध्वजा का आरोहण किया गया इसी के साथ कार्यक्रम हेतु लगने वाले विशाल पांडाल का लगना शुरू हो गया है। उपस्थित सभी गौभक्तों पदाधिकारीगणों से प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी समाज सेवी बलवीर सिंह पंवार ने मीडिया के माध्यम से सभी शहर वासियों के आह्वान करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक गौ महोत्सव भारतीय संस्कृति की मूल गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए किया जा रहा है इसके प्रेरणास्रोत गौ गंगा कृपाकांक्षी गौ संत पूज्य गोपाल मणि महाराज जी है जिनके सानिध्य में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है। साथ ही श्री पंवार ने समस्त हिन्दू समाज का आह्वान किया कि सभी सनातन प्रेमी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करें और 19 अगस्त को होटल मीनाक्षी गार्डन निकट रिस्पना पुल से भव्य शोभा यात्रा शुरू होगी जिसमें 11 हजार लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है साथ ही कार्यक्रम में आ रही उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध देव डोलियां जैसे उत्तरकाशी कुपडा के शेषनाग देवता जौनसार से महासू महाराज कर्ण देवता रघुनाथ देवता माँ सुरकंडा डोली ऋषिकेश घण्टकर्ण देवता दक्षिण काली डोली सहित लगभग 51 देव डोलियां तथा उत्तराखंड संस्कृति के प्रतीक ढोल दमाऊ कार्यक्रम के लिए 19 अगस्त को भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे। 7 दिनों तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। मंच के प्रवक्ता डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने बताया कि गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिलाने का यह महाभियान गौ ऋषि संत गोपाल मणि महाराज जी द्वारा पिछले डेढ़ दशक से पूरे देश और दुनियां में चलाया जा रहा है इसी क्रम में यह ऐतिहासिक गौ महोत्सव इस बार पुनः देहरादून में होने जा रहा है जिसमें 31 विद्वान ब्यासों के द्वारा अष्ठादश पुराण वाचन तथा 11 कुंडीय कामधेनु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत पुराण पर धेनुमानस गौ टीका पर सप्त दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ संत गोपाल मणि महाराज एवं उनके वरदशिष्य पुत्र आचार्य सीताशरण जी के मुखारविंद से सम्पन्न होगा। डॉ बिजल्वाण ने आगे कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गौभक्तों के द्वारा घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है सभी लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने भारतीय संस्कृति की मूलाधार गौ की प्रतिष्ठा के लिए प्रत्येक हिन्दू समाज जुड़ें इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अजयपाल सिंह रावत कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह मतूड़ा महासचिव यशवंत सिंह उपाध्यक्ष सतपाल वालिया आचार्य राकेश सेमवाल जापान में भारतीय मूल उद्योगपति शक्तिधर डिमरी जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह रावत भुवनेश्वरी नेगी घनश्याम नेगी मधु रतूड़ी रविन्द्र सिंह राणा तेजराम नौटियाल आनन्द सिंह नेगी बलवीर सिंह नेगी सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *