
चम्पावत। चम्पावत में उद्योग मित्रों की बैठक हुई। जिसमें कच्चा माल क्रय, बिक्री पोर्टल व क्रय वरीयता नीति संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिला कार्यालय सभागार में प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में उद्योगों के विकास एवं उद्योगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई। एनएसआईसी देहरादून के प्रतिनिधि अश्विनी कुमार शर्मा और चेतन भट्ट की ओर से उद्योगों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताया गया। बैठक में उद्योग केंद्र प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, ईई उमाकांत चतुर्वेदी, एसडीओ नेहा चौधरी, राजीव पाठक, एई जल संस्थान पवन सिंह, प्रयागदत्त गहतोडी, चन्द्र किशोर बोहरा, नवीन चन्द्र उप्रेती, हेमंत कुमार राय, विजय चौधरी, उमेश खर्कवाल आदि रहे।