
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में जनसमस्याओं की अनदेखी की शिकायत पर मेयर अनिता ममगाईं ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगायी । साथ ही आमजन से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने निगम अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई। इसमें जनसमस्याओं के समाधान में हो रही कोताही पर उन्होंने नाराजगी जतायी। मेयर ने तल्ख लहजे में कहा कि नगर निगम के विभिन्न विभागों में फरियादी समस्या लेकर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें लटकाया जा रहा है। जनसमस्याओं पर लेट लतीफी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जनता की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण की आदत डाल लें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट, टैक्स, पानी, जलभराव, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की शिकायतों का समाधान त्वरित गति से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही हिदायत दी कि यदि इसमें लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर हर सप्ताह समीक्षा की जायेगी। मौके पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, लेखाधिकारी यतिन शाह आदि मौजूद रहे।