
हरिद्वार। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रदर्शन किया। दोपहर बाद कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। बिजली के बढ़े दामों के प्रस्ताव को वापस लेने के नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं पर 7.5 फीसदी का अतरिक्त भार डाल दिया है। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ श्रमिक नेता कामरेड पीडी बलोनी और संचालन जिला मंत्री कामरेड आरपी जखमोला ने किया। इस मौके पर एमपी जखमोला, इमारत सिंह, हरिश्चंद, एडवोकेट रूप चंद, राजकुमार, बीएल शाह, राजपाल, कृष्ण पाल, राहुल, रविंद्र, विजेंद्र, सतपाल, कयूम खान आदि साथी उपस्थित रहे।