यूसर्क द्वारा बड़े स्तर पर लगाये गए बांस के पौधे | Jokhim Samachar Network

Friday, March 29, 2024

Select your Top Menu from wp menus

यूसर्क द्वारा बड़े स्तर पर लगाये गए बांस के पौधे

डोईवाला (आसिफ हसन) उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा हिमालयन अध्ययन मिशन परियोजना द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अन्तर्गत बाँस के सांसाधन को काश्तकारों की आजीविका का प्रमुख संसाधन बनाने हेतु इसके नये उत्पाद बनाने, बाजारी करण एवं संरक्षण पर कार्य किया जा रहा है।
इसके पूर्व में यूसर्क द्वारा महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बाँस के विभिन्न नये उत्पाद बनाने पर सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। ओर उत्पाद बनाने के लिये बाँस के संसाधन की उपलब्धता
बनाने के लिये यूसर्क द्वारा स्थानीय निवासियों एवं महिला समूह की भागीदारी के द्वारा डोईवाला ब्लॉक के ग्राम नागल जयालापुर में बड़े स्तर पर सामुदायिक बाँस वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
बाँस के वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में यूसर्क की वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक डा0 मन्जु
सुन्दरियाल द्वारा बाँस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया, तथा इसे आजीविका का महत्वपूर्ण संसाधन बताते
हुये इसके संरक्षण को अति आवश्यक बताया गया। साथ ही कहा कि बाँस के उद्यम के जरिये ग्रामीण बेरोजगारी की समस्या
पर भी काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। ओर बांस की निरन्तर उपलब्धता बनाये रखने के लिए यूसर्क द्वारा दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम समूह के सहयोग से किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने ग्राम नागल जवालापुर, डोईवाला ब्लॉक के मंदिर परिसर में पौधारोपण कर सभी महिला समूह को पौधे की
जिम्मेदारी देकर उसकी सार- संभाल रखने का संकल्प दिलाया। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन, जैसी वर्तमान वैश्विक समस्या से सबसे अधिक ग्रामीण जनजीवन एवं
गरीब तबके के लोग ही प्रभावित हो रहे हैं, तो इनके दुष्प्रभावों को कम करने में सामूदायिक वानिकी कार्यक्रम एक महत्त्वपूर्ण उपकरण साबित हो सकती है। बाँस का वृक्षारोपण कर मृदा संरक्षण एवं जल
संरक्षण व मृदा की उर्वरता को बढ़ाने वाले प्राकृतिक कारकों को बढ़ावा देना भी है। इस दौरान महिलाओं को वृक्षारोपण। कार्यक्रम में योगदान देने हेतु सराहा गया। व बताया गया गया कि वृक्षारोपण के द्वारा हम पर्यावरण संरक्षण
में अहम योगदान दे सकती है। ओर इसे समय की आवश्कता भी बताया। साथ ही समस्त महिलाओं को वृक्षारोपण
करने के लिये आगे-आने को कहा। वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 गीता खन्ना, निदेशक कृष्णनन मेडिकल सेन्टर, देहरादून द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी व पर्यावरण को स्वच्छ एव संरक्षित
रखने के लिये महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करायी गयी। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ जीवन के लिए चारों तरफ का वातावरण संतुलित एवं स्वच्छ होना आवश्यक है। पर्यावरण की स्वच्छता एवं स्वास्थ का
आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध है। उन्होने प्रदूषित पर्यावरण व प्रदूषित जल जनित बीमारियों एवं उनके निवारण के बारे में विस्तार से समझाया साथ मे रस्वच्छ पर्यावरण को मानव स्वास्थ्य के लिये अति
आवश्यक बताया। अतः पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सभी लागों की जिम्मवारी बतायी। ओर यूसर्क द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया गया। नागल ज्वालापुर की ग्राम प्रधान
के द्वारा सभी महिलाओं से पौधो की सुरक्षा के लिए आहवान किया गया। यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओ0पी0 नौटियाल के द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के लिए बांस के वृक्षारोपण को महत्वपूर्ण बताया। तत्पश्चात डा0 बिपीन सती. के द्वारा सभी लोगों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने को धन्यवाद देते हुये वृक्षारोण आरम्भ करने हेतु आग्रह किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में यूसर्क की वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक डा0 मन्जु सुन्दरियाल, डा0 ओ0पी0 नौटियाल, बीना, समाजसेवीका रजनी अग्रवाल, डा0 बिपीन सती , राजीव मोहन बहुगुणा, राधिका सूद एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *