
देहरादून। शिगाली हिल इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कृष्ण लीलाओं को नृत्य के माध्यम से दर्शकों के सामने रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित, निदेशक ममता सिंह और प्रिंसिपल अंजना कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मेजर जनरल राजपुरोहित ने अग्निवीर योजना को लेकर छात्राओं की शंकाओं का समधान भी किया। इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने-अपने सदन का प्रतिनिधित्व कर कृष्ण लीलाओं के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। उनके प्रोत्साहन के लिए विशेष आमंत्रित जज इशिता भट्ट एवं दिया बक्शी ने पुरस्कार देकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापिका अंजना कपूर ने विद्यालय की छात्राओं , अध्यापकों एवं कर्मचारियों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया । इस दौरान उच्च प्रशासनिक अधिकारी चंदन राय सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।