आईओएल करेगा रक्षा उत्‍पादों का निर्यात: संजीव कुमार | Jokhim Samachar Network

Friday, April 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आईओएल करेगा रक्षा उत्‍पादों का निर्यात: संजीव कुमार

देहरादून। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के नवगठित सार्वजनिक उपक्रमों में बनने वाले सभी उत्‍पादों को आम जनता से रूबरू कराने के लिए विभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत देहरादून में स्थित उपक्रम इंडिया आप्‍टेल लिमिटेड (आईओएल) द्वारा पांच दिवसीय उत्‍पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का  उदघाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्‍य मंत्री अजय भटट की उपस्थिति में वीडियो कान्‍फे्रेसिंग के जरिए किया।
इस अवसर पर आईओएल के अध्‍यक्ष  एवं प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित इन सभी सात उपक्रमों में बने उत्‍पादों के विषय में जानकारी देने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली आयुध निर्माणियों को तकनीक के अनुसार अलग अलग समूहों में बांटा गया है। इसी के तहत देहरादून स्थित आर्डनेन्‍स फैक्‍टी, आप्‍टो इलेक्‍टानिक  फैक्‍टी चण्‍डीगढ की आर्डनेन्‍स फैक्‍टी को आप्‍टो इलेक्‍टानिक के समूह में रखा गया है। इस समूह का नाम इंडिया आप्‍टेल लिमिटेड (आईओएल) रखा गया है। इस समूह में फायर कंटोल, मिशायल, देखने वाले साईट समेत अन्‍य उपकरणों का उत्‍पाद किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि शीघ्र ही हम यहां बनने वाले कई उत्‍पादों का निर्यात भी करने जा रहे हैं। जिसके लिए कई औद्यौगिक समूहों द्वारा हम से सम्‍पर्क किया  जा रहा है।उन्‍होने कहा कि निजी कम्‍पनियों के पास तकनीक तो है पर उत्‍पाद के लिए धन नहीं है और हमारे पास धन और काम करने के मशीन व कारीगर दोनों हैं ऐसे में हम कई निजी औद्योगिक समूहों के साथ मिल कर काम करेंगे जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और देश को नयी तकनीक भी मिलेगी। उन्‍होंने कहा  कि हम लगातार कार्य करते हुए आने वाले दिनों में बड़े निर्यातक बनने की ओर बड़ रहे है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मार्च तक हम निर्यात करना भी शुरू कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि कई अन्‍य समूहों ने तो निर्यात शुरू भी कर दिया है।
इस अवसर पर उन्‍होंने वहां लगे उत्‍पादों का निरीक्षण कर जानकारी भी ली। प्रदर्शनी में आप्‍टो इल्ैक्‍टानिक फैक्‍टी की ओर से अपने उत्‍पाद डाईवर नाईट साईट, कमाण्‍डर थर्मल इमेजर फोर टी 90 टैंक, कमाण्‍डर थर्मल इमेजर एम के2 फार टी-72 टैंक, जबकि आर्डनेन्‍स फैक्‍टी की ओर से एसाल्‍ट राईफल 4एक्‍स, एलएमजी 5एक्‍स, जूम टेलीस्‍कोप, पीएनवी मोनेाकुलर, शार्ट रेंज हैण्‍ड होल्‍ड थर्मल् इमेजर, पीएनवी टेलीस्‍कोप साईट, पीएनवी नाईट साईट, आर्टिलरी व्हीकल साईट, आर्मरड व्‍हीकल साईट, टैलीस्‍कोपिक साईट समेत अन्‍य उपकर प्रर्दशित किए गये थे। इस अवसर  पर सीएमडी संजीव कुमार के साथ ही निदेशक संचालन जीसी अग्निहोत्री, निदेशक मानव संसाधन एस मुखर्जी, प्रेसीडेंट कारपोरेट मीना कुमार, आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक दुष्‍यन्‍त कुमार, ओएलएफ के कार्यवाहक प्रबधक के के राठोर, आयुध निर्माणी से विपुल सिंन्‍हा, कमलेश कुमार, वीएस चौधरी, सौरभ भास्‍कर, दिव्‍या गौतम, राहुल कन्‍नौजिया, कलीम अहमद, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, इंदर, नीरज शर्मा, समेत कई अन्‍य अधिकारी वकर्मचारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *