रेखीय विभागों को क्षेत्र में जल निकासी हेतु व्यवस्थांए बनाने के निर्देश | Jokhim Samachar Network

Sunday, April 27, 2025

Select your Top Menu from wp menus

रेखीय विभागों को क्षेत्र में जल निकासी हेतु व्यवस्थांए बनाने के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं बनाने के दृष्टिगत आज माननीय विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, माननीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ धर्मपुर विधानसभा अन्तर्गत आईएसबीटी एवं रायपुर विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए रेखीय विभागों को क्षेत्र में जल निकासी हेतु व्यवस्थांए बनाने के निर्देश दिए।
माननीय विधायक धर्मपुर एवं रायपुर द्वारा विगत दिवस हुई वर्षा के चलते विभिन्न स्थानो, सड़कों पर हुए जलभराव के दृष्टिगत उन्होंने रेखीय विभागों के अधिकारियों को जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध करने क निर्देश दिए ताकि जनमानस को असुविधा न हो।
आईएसबीटी में जभराव की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली एवं अन्य गणमान्यजनों द्वारा उक्त समस्या से शीघ निजात दिलाने हेतु कहा गया। जिस पर जिलाधिकारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को रैपिड प्लान बनाते हुए जल निकासी का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
वंही रायपुर राजकीय चिकित्सालय के सामने खाली भूमि पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु क्षेत्रीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी को उक्त समस्या का निराकरण कराने को कहा गया जिस पर जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग सिंचाई, लोनिवि, नगर निगम आदि को आपसी समन्वय के साथ जलभराव से जल जनित रोग होने की संभावना एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राजकीय चिकित्सालय रायपुर के सामने भूमि पर एकत्रित पानी की निकासी हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत जलभराव की स्थिति से निपटने तथा नालियों की सफाई एवं जलभराव संभावित क्षेत्रों पानी की निकासी एवं नदी का चैनलाईजेशन के साथ ही नदी, नालों के किनारे बसे लोगों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किये जाने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *