आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश | Jokhim Samachar Network

Friday, March 29, 2024

Select your Top Menu from wp menus

आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर कोविड गाइडलाइन के मध्यनजर पूरी सतर्कता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी और व्यवस्थाओं पर प्रेस को जानकारी दी। कहा कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर दी गई है। किसी भी प्रकार की घटनाएं चुनाव के दौरान न हों इसकी तैयारी कर ली गई है।कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि इस बार मतदान का समय सायं छह बजे तक किया गया है। साथ ही दिव्यांग व 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल वैलेट की सुविधा प्रदान होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बीते 1 नवम्बर 2021 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 188083 थी, किंतु इसके बाद स्वीप के तहत जिले भर में चलाए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के बाद मौजूदा समय में कुल मतदाता संख्या 1,92,724 हो चुकी है। कहा कि इस बार युवा मतदाताओं की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। जनपद के अंतर्गत हिमाच्छादित वाले मतदेय स्थलों का विवरण देते हुए बताया कि विधान सभा केदारनाथ में कुल 16 हिमाच्छादित मतदान केंद्र हैं, जबकि रुद्रप्रयाग विधान सभा में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 27 है। जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचन हेतु आदर्श मतदेय स्थलों सहित दोनों विधान सभाओं हेतु चयनित किए गए सखी मतदान केंद्रों, दिव्यांग जन मतदेय स्थल, जनपद में उपलब्ध कुल ईवीएम व वीवी पेट्स मशीनों व निर्वाचन संपादनार्थ हेतु गठित स्थैतिक निगरानी, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, निर्वाचन व्यय लेखा व सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *