
देहरादून, । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शाखा, 70 इंदिरा गांधी मार्ग, (सत्यशील गैस गोदाम के सामने) निरंजनपुर के द्वारा आज आश्रम हॉल में दिव्य सत्संग-प्रवचनों एवं मधुर भजन-संर्कीतन के कार्यक्रम का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक एवं संचालक ‘‘सद्गुरू आशुतोष महाराज’’ की अनुकम्पा से साध्वी विदुषी सुभाषा भारती जी ने अपने प्रवचनों के मध्य उपस्थित श्रृद्धालुगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों का दिव्य कथन है कि परमात्मा की शाश्वत् भक्ति के मार्ग में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए तथा अबाध गति से लक्ष्य की प्राप्ति में सत्संग-प्रवचनों के साथ-साथ ईश्वर की महिमा में गाए गए मार्मिक भजनों का अत्यधिक महत्व है। मनुष्य संसार में रहते हुए तथा अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए किस प्रकार से ईश्वर की भक्ति में लीन रह सकता है, यह उसे तब समझ आता है, जब वह ‘पूर्ण महापुरूष’ द्वारा प्रदत्त ‘ब्रह्म्ज्ञान’ को प्राप्त कर सद्गुरू के दिशा निर्देशों में आगे बढ़ता है। गुरू और शिष्य का संबंध अटूट प्रेम का संबंध हुआ करता है। शिष्य अपने गुरूदेव से यही कहता है कि- ‘गुरूवर आप मेरे ठाकुर हो और मैं आपका दास हूं, आप मेरे परमात्मा हो और मैं आपका अंश हूं, आप मेरे समुद्र हो और मैं आपकी लहर हूं।’ वास्तव में शिष्य का अस्तित्व उस मछली की मानिंद हुआ करता है जो गुरू रूपी जल के द्वारा ही जीवित रहा करती है। साध्वी जी ने भक्तजनों का मार्ग दर्शन करते हुए बताया कि वह परमपिता परमेश्वर मानव रूप में जब-जब इस धराधाम पर अवतरित होते हैं तो यह सृष्टि की परमसत्ता के रूप में ‘सद्गुरू’ कहलाए जाते हैं। सद्गुरू ही मानव मात्र का कल्याण करते हुए उसे ईश्वर के साथ इकमिक कर उसका आवागमन समाप्त कर देने की क्षमता रखते हैं।
दिव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रत्येक सप्ताह की भांति सरस भजनों की मनभावन प्रस्तुति देते हुए किया गया। संस्थान के ब्रह्म्ज्ञानी संगीताचार्यों द्वारा सुंदरतम् भजनों को संगत के समक्ष रखा गया। 1. मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले, मेरी श्वांस-श्वांस में है, तेरा नाम मुरली वाले……. 2. मेरे गुरूवर तेरे बिना हम रह न पाएंगे, तुमसे जुद़ा न हों कभी, हम सह न पाएंगे…… 3. हैं काबिल नहीं हम, मगर फिर भी तेरा, करें स्वप्न पूरा, यही चाहते हैं…… तथा 4. लगन सत्गुरू से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जाएगा…… इत्यादि भजनों पर संगत करतल ध्वनि के साथ झूम उठी। भजनों की गहन मिमांसा करते हुए मंच का संचालन साध्वी विदुषी ममता भारती जी के द्वारा किया गया।