दो बदमाशों द्वारा हल्द्वानी उपकारागार प्रभारी के साथ गाली गलौज व पार पीट की कोशिश | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

दो बदमाशों द्वारा हल्द्वानी उपकारागार प्रभारी के साथ गाली गलौज व पार पीट की कोशिश

हल्द्वानी। कल दो बदमाशों ने हल्द्वानी उपकारागार प्रभारी को जेल प्रवेश द्वार पर रोक कर गाली गलौज कर मारपीट की कोशिश की,जिस की लिखित जानकारी प्रभारी ने कोतवाली में देदी है| पुलिस ने एक नामजद आरोपी के साथ अन्य दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल जब जेल प्रभारी जय शंकर गिरी जब किसी काम से अपने आवास पर गए हुए थे तब दो अनजान नम्बरो से उनके पास काल आई काल करने वाला व्यक्ति जेल में बंद किसी कैदी से मिलने की बात कर रहा था परन्तु जेल प्रभारी द्वारा उनको कैदी  मुलाक़ात करने के नियम कानून समझने की बात कही गई है ।कुछ देर बाद जब वे दोबारा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तो उपकारागार के प्रवेश द्वार पर उन्हें दो युवकों ने घेर लिया। उनके साथ दोनों ने जमकर गाली गलौच की और मारपीट पर उतारू हो गए। जय शंकर के अनुसार इन युवकों में से एक युवक को वे पहचानते हैं।उसका नाम गौरव नेगी उर्फ उक्कू है। जो इससे पहले भी कारागार में कई बार निरूद्ध रह चुका है। जय शंकर के अनुसार अक्कू अपराधी व शातिर प्रवृति का व्यक्ति है।जय शंकर के अनुसार वे दोनों युवकों से से बचते हुए किसी तरह उप कारागार के प्रवेश द्वार के भीतर चले गए। इससे उनकी जानबच गई वर्ना युवक उनसे मारपीट पर उतारू हो गए थे।कोतवाली में दी गई तहरीर में जय शंकर ने कहा है कि दोनों युवक अपराधी व शातिर प्रवृति के है। अत: युवकों से उन्हें व उनके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा दोनों युवकों ने उनका रास्ता रोक कर सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है।पुलिस ने देर रात अक्कू व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *