गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ  | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ 

देहरादून। वीर गोर्खा कल्याण समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट में शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। यह मेला 4 नवम्बर तक चलेगा। द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावल महोत्सव मेले का उद्घाटन वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान ने किया। उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। ले0 जनरल राम सिंह प्रधान ने मेले के लिए वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ माननीय सांसद हरिद्वार ने शिरकत की। उनका स्वागत वीर गोर्खा कल्याण समिति ने किया। कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई जिसकी प्रस्तुति कौलागढ़ की हंरशिवा, अखनिमा अकशरा, अकांशा, कंचन व माला दी। इसके बाद मोहव्बेवाला से आये कलाकारों जोतसना गुरूंग, विदुशी गुरूंग, विजेता गुरूंग ने नेपाली डांस की प्रस्तुति दी जिसके बोल लाउन यो मन घायल बनाओ…थे। वहीं अभिषेक थापा, सौरभ साई ठकुरी ने अशियाना तेरा…हिन्दी गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। उत्तराखण्ड के अलग-अलग स्थानों से आये स्थानीय कलाकारों ने नेपाली गीतों माया मिठो पूर्वेली पाल्पा को.., रेली ,खोला वगर…, सुर्के थैलो चेप्टे-चेप्टे पिरूग्डो…, कदम-कदम चल…, कमर माथी पटूके पर अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन ने एक के बाद एक नेपाली गीतों की प्रस्तुतियां देकर प्रांगढ में मौजूद सभी लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया। सोनी टी0वी0 सुपर डान्सर फाईनिलिस्ट आकाश थापा ने हिन्दी व नेपाली गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर मेले में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं द वाईस इण्डिया किड्स फाईनिलिस्ट शिकाईना मुखिया ने भी अपनी सुरीली आवाज से सभी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने नेपाली व हिन्दी गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक सांसद हरिद्वार ने मेले में मौजूद समस्त जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वीर गोर्खा कल्याण समिति को बधाई देना चाहता हूं। जिन्होंने इस तरह का भव्य आयोजन किया है उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजित होने चाहिए जिससे उत्तराखण्ड की संस्कृति, सभ्यता एवं परम्परा को संजोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। तीन दिवसीय द्वतीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, विभिन्न प्रकार के अनेक स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले, सरकारी विभागों के स्टॉल आदि मौजूद हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्ट चैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड व रमेश गुरूंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, बलदेव क्षेत्री सहित वीर गोर्खा कल्याण समिति के कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *