चचेरे भाई का हत्यारा गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद | Jokhim Samachar Network

Monday, November 11, 2024

Select your Top Menu from wp menus

चचेरे भाई का हत्यारा गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

नैनीताल, आजखबर। जमीनी विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल हत्यारे
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर को आशु जोशी पुत्र स्व. उमेश
चन्द्र जोशी निवासी घूनी न. 1 कठघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल व अंशू जोशी पुत्र स्व. किशोर
चन्द्र जोशी ने थाना मुखानी में कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल
लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा हस्ताक्षरित तहरीर देकर बताया कि 7 अक्टूबर की रात वह कमलुआगांजा
रामलीला हल्द्वानी में अपने पति उमेश नैनवाल के साथ रामलीला देख रही थी। इस दौरान जमीनी
विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और वह अपने
साथी दीपक बुधानी के साथ फरार हो गया। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की
तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीते रोज देर शाम एक सूचना के
बाद लामाचौड क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्टोरेन्ट के पास से
आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ में पता चला कि वह ही हत्यारोपी है। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र
नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी
मृत्यु भी लगभग 3-4 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर उसका मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से
विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक
संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी
जा रही थी। वो जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण मैने 7 अक्टूबर की रात को कमलवागांजा
रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर उसे गोली मार दी। आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त
तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *