अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें ताकि स्कूलों का वजूद बना रहे | Jokhim Samachar Network

Wednesday, April 24, 2024

Select your Top Menu from wp menus

अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें ताकि स्कूलों का वजूद बना रहे

नई टिहरी। प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने थौलधार रामगढ़ क्षेत्र में भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने राजकीय उच्चतर विद्यालय सेलुर में छात्रों की घटती संख्या पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत भी की। कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें ताकि स्कूलों का वजूद बना रहे। सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के प्रयास भी उन्होंने बात कही। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक नेगी ने आगे कहा कि पहाड़ के स्कूलों में छात्रों की घटनी संख्या सोचनीय विषय है, पहाड़ो से पलायन रोकने के लिये सरकार से गांव-गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की मांग की जायेगी और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को विषेश कोटा देने की भी मांग होगी। विधायक ने अपने कार्यकाल में खुलवाये पालिटेक्निक का मुआयना भी किया और यहां पर चल रहे काम की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथ मुरारी लाल खण्डवल ने कहा कि सरकारी स्कूलों को मजबूत करने में स्थानीय लोग भी अपनी भूमिका निभाते हुये इन्हें मजबूत करने का काम करें, तभी जाकर स्कूलों को सुधारा जा सकेगा। सबल सिंह राणा व कुलदीप पंवार ने कहा कि सरकार को यदि सरकारी स्कूल मजबूत करने हैं तो अभिभाभवकों को जोड़कर सम्मान देना होगा। गांव में खेती, हास्पिटल, स्कूल की गुणवत्ता, भवन व अध्यापकों पर ध्यान देना होगा। इस मौके पर नरेंद्र राणा, वीना कृषाली, दिनेश कृषाली, प्रधान परशुराम डोभाल, सर्वांनाद डोभाल, नरेंद्र रावत, दरर्मियान सिंह चौहान, जगत राणा, अजय लाल, करण दत्त डोबाल, मंगल सिंह, राम सिंह मिश्रवान, प्रधानाचार्य पीएल सोनी, दीपक दास, किशोर राणा, सुमन डबराल, बलबीर सिंह बिष्ट, मनीष कुकरेती, राजीव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *