
देहरादून। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की देहरादून इकाई ने झंडा फहराकर 74वां गणतंत्र दिवस मनाया। अध्यक्ष अनिल पंवार ने धवजारोहण किया। भारत की स्वाधीनता के लिए जान की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया। उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं संगठन को मजबूती पर बल देकर सहभागिता पर जोर दिया। सचिव धनंजय पांडे ने भी संगठन के दिशा निर्देशों का पालन, एकता की प्राथमिकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान रजत रावत, पंकज जदली, अभय ध्यानी, मुन्ना लाल मिश्रा, मनोज सैनी, अशोक ठाकुर, जितेंद्र जयसवाल, संदीप गंगवार, अमरीश कुमार, गौतम राजपूत, देवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।